गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर में महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बोलरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त सुचना के अनुसार चालक को झपकी आने से बोलेरो सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए। महाकुंभ से लौट रहे गोरखपुर के दीवान बाजार निवासी संजय अग्रवाल अपने परिवार सौम्या अग्रवाल, विभा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल के साथ गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान महाकुंभ से लौट बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी चालक अर्जुन राय को झपकी आ गई और उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में बोलेरो चालक अर्जुन राय, उनकी पत्नी रेखा राय और दिनेश कुमार घायल हुए। पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, रत्नेश सिंह और दुर्गेश तिवारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर