लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

0
46

गाजीपुर। जनपद के सुहवल थाना अंतर्गत ₹10000 घूस लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल प्रभाकर पांडे को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अंधारीपुर गांव के निवासी कमलेश पाल ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी, कि रजिस्ट्री कराई गई जमीन के खारिज दाखिल के लिए लेखपाल प्रभाकर पांडे रिश्वत मांग रहे है। जिसपर कार्यवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को दिलदारनगर स्टेशन मार्ग पर शिकायत के आधार पर योजना बनाकर लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ने का निर्णय लिया। कमलेश पाल को लेखपाल ने दिलदारनगर थाना के वॉयरलैस स्टेशन मार्ग पर बुलाया जहां एंटी करप्शन टीम ने उसे ₹10000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, और गिरफ्तारी के बाद लेखपाल को सुहवल थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। कमलेश पाल ने बताया, कि करीब 10 महीना पहले उसके पिता प्रेम सागर ने गांव के सारांश पांडे से एक भूमि की रजिस्ट्री कराई थी, जिसके खारिज दाखिल तके लिए लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने प्रभाकर पांडे को अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × four =