विधान सभा सत्र :स्कूल मर्जर पर विपक्ष ने पूछे सवाल, शिक्षा मंत्री बोले- शुरू किए 3.5 हजार प्ले स्कूल

0
2

यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। आज दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। शुरू से ही विपक्ष का आक्रामक रवैया देखने को मिल रहा है.

छह वर्ष की आयु से पहले हम बच्चे को प्रवेश नहीं दे सकते
विपक्ष के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में 3 लाख 38 हजार 590 शिक्षक कार्यरत हैं। 3.5 लाख शिक्षामित्र भी कार्यरत हैं। 25,223 अनुदेशक भी कार्यरत हैं। मर्जर के बाद हम 50 बच्चों में तीन शिक्षक (एक प्रधानाचार्य, एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र) नियुक्त किए जाएंगे। अभी तक अलग अलग व्यवस्थाओं में 30 और 35 बच्चों में एक शिक्षक तैनात हैं। छह वर्ष की आयु से पहले हम बच्चे को कक्षा एक प्रवेश नहीं दे सकते हैं। इसके लिए देशभर में कानून लागू किया गया है।

छह वर्ष के कम आयु के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जा सकते हैं। वहां पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष से प्री प्राइमरी की कक्षाएं शुरू होने जा रहे हैं। 3500 हजार प्ले स्कूल शुरू भी कर दिए गए हैं। 19,484 स्पेशल एजुकेटर भी नियुक्त कर दिए गए हैं। आगे भी नियुक्ति जारी है। मंत्री ने बच्चों के पठन पाठन के लिए लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + twenty =