अब राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा हुई रद्द,शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

0
0

केमास/कोरोना संकट (Corona Crisis)के बीच केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने यहां परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया. CBSE के बाद हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इन सबके बीच राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द हो गई है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा (Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Exam 2021) रद्द करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मार्किंग के लिए निर्देश दिये गए हैं.राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए छात्रहित में आज राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है. मार्किंग के संबंध में जल्द फ़ैसला लिया जाएगा.

In