सुल्तानपुर/अम्बेडकर नगर
महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर अंबेडकर नगर में आज मरीज की भारी भीड़ लगी थी जिसके कारण भीड़ को देखते हुए सभी काउंटर पर भारी भीड़ देखने को मिली था। लेकिन फिर भी भीड़ बढ़ती गई वैसे तो अस्पताल में लगभग सभी जिले से मरीज आते रहते हैं। वहां पर सभी प्रकार के मरीजो का इलाज किया जाता है। वहां की व्यवस्था को देखते हुए सरकार द्वारा बच्चों के लिए खेलकूद मैदान का उत्तम व्यवस्था कि गई है।मरीजो को देख मे कोई न कोई डाक्टर रहता है। क्योंकि उसके पास मे जिलाधिकारी कार्यालय है।समाज कल्याण विकास भवन भी मौजूद है। इस लिए वहां की व्यवस्था वहां की सुंदरता और अच्छी तरह से बनाया गया है।उस अस्पताल की न्यू रखने वाली पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के द्वारा उस अस्पताल को बनवाया गया था ताकि गरीबों एवं कुचलो लोगों को अत्यधिक समस्या ना आए इसलिए उस अस्पताल में सभी प्रकार की मशीनों की व्यवस्था की गई थी । एक्स-रे सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड बलगम जांच सभी प्रकार की मशीन वहां पर लगाई गई है। जो कि मरीजों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर












