ग्राम प्रधान द्वारा सरकार के रोजगार गारंटी योजनाओं को दिखाया जा रहा है ठेंगा

0
22

 

दोस्त पुर/ अखंड नगर

अखंड नगर विकास खण्ड के अंतर्गत अलीमुद्दीन पुर प्रधान किरण सिंह द्वारा चकरोड का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से न करा कर जे सी वी से करवा रहे हैं विकास खंड व प्रशासन के जिम्मेदार लोग मूक दर्शक बने हुए हैं खंड विकास अधिकारी व डी सी मनरेगा से फोन पर दर्जनों बार फोन मिलाया गया लेकिन फोन क्यों उठाए ये तो मनमानी मनमर्जी के मालिक है और तो और जो इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करेगा तो उसे थाना अखंडनगर में पेशेवर अपराधी की तरह कैदी गृह में डाल दिया जाता है सरकार की मंशानुसार महिलाओ को राजनीति में प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाता है जबकि पूरी प्रधानी का अधिकार प्रधान के पति ओम प्रकाश सिंह लिए बैठे है अपनी ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से गलत सही कार्य करते हैं विरोध करने वाले को परेशान किया जाता है जबकि प्रधान पति पेसे से प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं लेकिन पूरा कर्मठ शीलता अध्यापन में न लगाकर राजनीति में दबंग क्रिया कलाप विस्वास करते हैं
अलीमुद्दीनपुर ग्राम पंचायत में बरर्गाँव पूर्वा में ग्राम पंचायत से मनरेगा के तहत चकमार्ग निर्माण की संस्तुति हुई थी जिसका निर्माण सरकार के मजदूरों के लिए रोजगार हेतु संचालित मनरेगा के तहत होना था लेकिन दबंग प्रधान पति ओम प्रकाश सिंह अपने धन बल और बाहु बल के दम पर गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित जे सी वी से दिन दहाड़े करवा रहे हैं जो किसी अधिकारी कर्मचारियों को नहीं दिख रही हैं
जबकि कानूनगो सुरेश तिवारी ने बताया कि उक्त चक मार्ग की पैमाइस करवा दिया गया था जो कि ढाई मीटर चौड़ा बनना था लेकिन पता चला कि ढाई की जगह साढ़े चार मीटर चौड़ा निर्माण करवा रहे हैं
और वहीं जब गाँव के निवासी सुरेश कुमार तिवारी के घर के सामने निर्माण चल रहा था तो उन्होंने प्रधान पति से मानक और नियमानुसार कार्य करवाने के लिए कहा तो प्रधान पति अपने आप को ज्यादा पहुंच वालो में अपना नाम दर्ज कराने चक्कर में तुरंत सुरेश तिवारी के विरोध के आवाज को दबाने के लिए थाना प्रभारी अखण्डनगर से कह कर गिरफ्तार करवा कर लाक अप में डलवा दिए वहीं थाना प्रभारी श्याम सुन्दर ने अपने को तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ दर्शाने के लिए कानूनी कार्रवाई कर दी।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 8 =