बी आर सी अखंड नगर के प्रांगण में मनाया गया हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम कादीपुर अखंड नगर

0
2

दिनांक 25 फरवरी 2025 को बी आर सी अखंड नगर के प्रांगण में निपुण भारत के तहत हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर ब्लाक स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री बहनों और छात्र छात्राओं के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे आंगन में बच्चों की किस तरह से परवरिश एवं संस्कार एवं बच्चों के व्यक्तित्व का विकास किस तरह से विकसित किया जाए ताकि यह बच्चे आने वाले समय में भारत के भविष्य है। बच्चों के अंदर अंतर्निहित व्यक्तिव का विकास कर एक कुशल भारत का नागरिक बनाया जा सके। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सिंह जिला मंत्री सुल्तानपुर , विशिष्ट जन सुनील कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी अखण्डनगर ,
अनील कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष अखण्डनगर,
आश्चर्य नाथ यादव A R P, अम्बरीष कुमार पाण्डेय, विनोद यादव,
अरूण कुमार , देवेन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष U B S, राम अनुज यादव ब्लाक अध्यक्ष, बिजय प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 + ten =