अखंड नगर/नायब तहसीलदार दोस्त पुर प्रदीप मिश्र की उपस्थिति में अखंड नगर थाने पर थाना दिवस के मौके पर लोगों की समस्याये सुनीं गई। प्रदीप मिश्र ने बताया कि कुल पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से दो मामले भूमि विवाद तथा तीन अन्य तरह के मामले थे। सभी मामलों को दो से तीन दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाएगा। साथ ही साथ इस थाना दिवस के मौके पर स्थानीय थाने पर पीस कमेटी की भी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग ,ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे। लोगों से उनके ब्यक्तिगत और सामुहिक रूप से समस्याये सुनी गई। पीस कमेटी की बैठक में लोगों से ईद,महाशिवरात्रि, रमजान आदि त्योहारो पर आपसी सहयोग एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्र,सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह यादव, राम नकुल पाल,बेहराभारी,राज कुमार उमरी,असलम अली अखंड नगर, मोहम्मद वसीर अखंड नगर, दिलशाद अखंड नगर ,अनवर अली, मोहम्मद मजीद, अब्बास अली, सुनील पाल, बृजेश पाल, जगदीश पाल ,दिनेश पाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज अखंड नगर