अखंड नगर /सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जनता की समस्याओ के त्वरित समाधान के लिए अखण्डनगर थाना मे आज दिनांक 12/7/2025 को थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमे थाने के थाना अध्यक्ष दीपक कुशवाहा और थाना के इंचार्ज हैदर खान विलवाई चौकी इंचार्ज विनोद पटेल जी सिपाही शैलेश कुमार और महिला सिपाही लक्ष्मीना यादव जी निकेत यादव जी मौजूद रहे लेकिन तहसील कादीपुर से अधिकारी न आने के कारण जनता परेशान रही।उल्लेख यह कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत पहले और दूसरे शनिवार को तहसील मुख्यालय और थाना पर समाधान दिवस आयोजन किया जाता है! सवाल यह है कि थाना समाधान दिवस पर कोई उच्च अधिकारी न होना यह योगी सरकार पर सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।
नरेश कुमार के मास न्यूज पत्रकार अखंडनगर
In