करौदी कला/सुल्तानपुर
मामला सुल्तानपुर जिले के करौदी कला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत हरिपुर निवासी राहुल यादव नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति, माइनारटी समाज को गाली देते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो प्रसारित किया जिसको देखकर बहुजन समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई और उसे व्यक्ति के खिलाफ करौदी कला थाने पर बहुजनों की भीड़ एकत्रित हो गई और बसपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष करौदी कला को ताहिर देकर दोषी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग किया और दोषी खिलाफ S H O कारौदी कला के द्वारा उसके ऊपर कठोर कार्यवाही करने का अस्वासन दिऐ और उनको सुरेश गौतम बसपा जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्याम नारायण उपाध्याय धुव्र दास जिला प्रभारी छोटेलाल मौर्य मंडल प्रभारी राम सजीवन गुप्ता
दशरथ गौतम विधानसभा संयोजक भाईचाराश्री राम पुष्कर मंडल प्रभारी शिवचरन वर्मा विधानसभा प्रभारी सभी साथियों के साथ ज्ञापन SHO करौदी कला को दिऐ।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर