चकमार्ग बना झाड़ियों का जंगल,ग्राम प्रधान नहीं कराया मिट्टी का कार्य राहगीरों को हो रही आने जाने में दिक्कत

0
0

 

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

मामला विकास खण्ड अखंडनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीमुद्दीन पुर थाना अखण्ड नगर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का है जहां पर नरवारी मार्ग से पक्की सड़क अम्बेडकर ग्राम हाजीपुर से होकर गुजरती है।जो कि अलीमुद्दीन पुर राजस्व गांव को जाती है।जो कि बहुत पुराना रोड उस पर मिट्टी जो पडी थी आज भी वही मिट्टी है। जिसके कारण उस पर इतनी घास हो गई है कि पूरा रास्ता जंगल जैसा  हो गया है। वह रास्ता वह रास्ता दलित बस्ती को जोड़ता है। वह  रास्ता जहां जाता है उसे छोरवा नाम से जाना जाता है और उसी रास्ते से होकर लोग श्मशान घाट पर लोग दाह संस्कार करने हेतु जाते है जो कि  लोगो को झाड़ियों से  होकर गुजरना पड़ता है।लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती है। न तो प्रधान जी उसके ऊपर ध्यान देते है और न ही कोई अधिकारी । क्योंकि वो रास्ता गरीबो की बस्ती में जाता है। उस रास्ते को बने लगभग पैतिस साल हो गए आज तक उस रास्ते को सुधारने को लेकर कोई भी प्रधान उसके ऊपर मिट्टी का कार्य तक नहीं करवाया है बनवाने की बात दूसरी है। जो कि उसी रास्ते से सभी ग्राम पंचायत के लोग आते जाते है। बारिश  के मौसम में गांव वालों अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रोड पर पूरा पानी भर जाता है पानी में घुस कर लोग आते जाते है। वर्तमान सरकार रास्ते के प्रति इतनी जागरूक है कि सड़क  को क गड्ढा मुक्त करने योजनाएं चलाई । परन्तु ग्राम प्रधान ने गांव का विकास तो दूर विकास की बात तक नहीं सोचते हैं ग्राम प्रधान गांव का मुखिया होता है। ग्राम प्रधान ही गांव का समग्र विकास कर सकता है जिस ग्राम पंचायत में रास्ते का विकास नहीं होता वह ग्राम पंचायत विकास के दौर में हमेश पीछे छूट जाता है। अब देखना यह है कि क्या ग्राम प्रधान अपने गांव के विकास के लिए रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करते हैं कि नहीं।

 

नरेश कुमार के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड गर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 11 =