अम्बेडकरनगर 14 मई 2020
अखिल भारतीय किसान सभा (उत्तर प्रदेश) प्रदेश व्यापी मांग के परिपेक्ष में किसान सभा अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध चौबे ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन। अम्बेडकरनगर जिले के कोने कोने में मंडी एक्ट में किसानों के फसलों की सीधी खरीद बड़े आढ़तियों से करने सम्बंधित संशोधन वापस लेने, समर्थन मूल्य की गारण्टी पर खरीद,लागत का डेढ़ गुना दिए जाने, सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीदने, किसान सम्मान निधि को 1800 रुपये दिए जाने, किसानों और गरीबों के कर्जे माफ़ किये जाने, लाकडाउन के दौरान छात्रों की फ़ीस व बिजली बिल माफ़ किये जाने, ओलावृष्टि व छुट्टा जानवरो से फसलों की बर्बादी का 30 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुवावजा दिए जाने, पेट्रोल डीजल के दाम घटाने , श्रम कानूनों में संशोधन वापस लेने, प्रवासी मजदूरों को फ्री में उनके घर पहुंचाने, मनरेगा में 300 रुपये मजदूरी देने आदि मांगो को लेकर विरोध दिवस मनाया गया।
