अन्नापुर के ग्राम प्रधान वीरेन्द्र बहादुर सिंह रहने एवं खाने पीने का प्रबंध कर सभी को जागरूक कर पढ़ाया बचाव का पाठ

0
0

आलापुर अम्बेडकरनगर– गैर प्रान्तों एवं विभिन्न शहरों से बीते दिनों अपने गांव आये सात लोगों को तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर के प्राथमिक विद्यालय एहतियातन सावधानी पूर्वक क्वारंटीन कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र बहादुर सिंह की ओर से सातों लोगों के विद्यालय पर ही रहने, खाने पीने का इन्तजाम किया गया है। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र बहादुर सिंह, लेखपाल दयाशंकर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव एवं सफाईकर्मी शनिवार को विद्यालय पर मौजूद रह कर सभी लोगों को बचाव के लिए जागरूक करते हुए विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दिये। थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज एवं अन्य अधिकारियों ने भी वहाँ पहुंच कर देखरेख किया। बाद में ग्राम प्रधान वीरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों से रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की लाइटे बन्द कर एक एक दीपक जलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आग्रह को अमली जामा पहनाने का अनुरोध किया। उक्त मौके पर इन्द्रजीत सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, नीरज सिंह, दयाराम शर्मा, वीरपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, गुलाब सिंह, आदि ने भी लोगों से रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीपक जलाने का अनुरोध किया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें