जलालपुर/अम्बेडकरनगर:- ग्राम पंचायत किशुनदासपुर के समाजसेवी एवं भावी प्रधान पद प्रत्याशी अतुल उपाध्याय (सोनू उपाध्याय) ने सभी छेत्र वासियों को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह त्योहार सावन माह के शुक्लपक्ष के पंचमी को नाग देवता की पूजा की जाती है। इस दिन हिन्दू लोग भूमि की जुताई नही करते हैं।ऐसी मान्यता है।इस वृत में चतुर्थी के दिन एक बार भोजन करने के बाद पंचमी को व्रत रखने के बाद शाम को भोजन करते हैं। इस दिन खीर, कमल पंचामृत, धूप आदि से नाग देवता की विधिवत पूजा की जाती है। मन्दिरो में दूध लावा चढ़ाते है । पूजा के बाद ब्राम्हण को खीर व लड्डू का भोजन कराते हैं।इस दिन नागों के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता की नागों की पूजा करने एवं रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव खुश हो जाते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।
In
