अम्बेडकर नगर 27 मई 2021
तहसील जलालपुर के थाना कटका के अंतर्गत ग्राम पंचायत नूरपुर कला के मजरा बहादुरपुर में घूर गड्डे की भूमि गाटा सँख्या 62 जो कि राजस्व अभिलेख में घूर गड्ढा खाते मेंअंकित है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संलिप्तता होने के कारण गांव के कुछ दबंग द्वारा नल लगा कर मिट्टी की पटान करके कब्जा किया जा रहा है।जिसकी लिखित शिकायत दर्जन भर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पाण्डेय से की है।वही अवैध कब्जा को रोकने गए ग्रामीणों के ऊपर विपक्षी गण ईंट पत्थर से मरने लगे। ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागे। ग्रामीणों ने थाना कटका पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
In
