पूरे प्रदेश में भियांव ब्लॉक सबसे अच्छा ब्लॉक होगा – नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह

0
0

जलालपुर/ अम्बेडकर नगर

*इसरार अहमद की रिपोर्ट*

जलालपुर तहसील के ब्लॉक भियांव में ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न। भियांव विकास खण्ड के भव्य समारोह में डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार ओझा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ततपश्चात नव निर्वाचित मृदुभाषी स्वभाव के भियांव ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शान्ति माहौल में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो इसके लिए जैतपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह मय फोर्स व कटका थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी डटे रहे। इस भव्य समारोह में प्रधान सोनू यादव सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया। बीडीओ भियांव अरुण कुमार पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दिए। वही पर क्षेत्रीय भाजपा नेता दीपक शुक्ला समय से उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह की शोभा बढ़ाये। जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी शपथ ग्रहण समारोह में देरी से पहुँचने पर लोगों में उदासीनता दिखी।

In