जलालपुर अंबेडकर नगर। थाना जैतपुर के किशनपुर कबिरहा गांव में अंजली 22 वर्ष पत्नी इंद्रेश ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना गुरुवार रात की है पति से किसी बात को लेकर विवाद होने पर अंजली पत्नी इंद्रेश 22 वर्ष ने सब्जी के खेत में डालने के लिए आई जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर जलालपुर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। थानाध्यक्ष जैतपुर जयप्रकाश सिंह का कहना है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।
In
