अम्बेडकर नगर 08 जुलाई 2021
ब्रेकिंग न्यूज़- थाना जैतपुर के अंतर्गत ग्राम जैतपुर के पास रोड पर एक पिकप गाड़ी यू पी 45 टी 8839 में जिसमे मांस करीब 10 बोरी लगभग 5 कुन्तल मांस जो गाड़ी खराब हो जाने के कारण गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया । सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस अनूप कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गये। बताया जा रहा है कि मांस से लदी गाड़ी सुबह करीब 4:30 बजे नेवादा की तरफ से बंदीपुर की तरफ जा रही थी कि अचानक रोडपर जैतपुर गांव के पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पेड़ के पास फंस गयी। पीछे का पहिया में हवा न होने के कारण गाड़ी निकल नही पायी इसको देखते हुए गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर फरार हो गये। गाड़ी अम्बेडकर नगर की बताई जा रही है। गाड़ी के सामने नम्बर प्लेट पर गाड़ी के एक नम्बर को लोहे के चद्दर से ढक दिया गया था ताकि गाड़ी का नम्बर न दिखे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को ट्रैक्टर से खींचकर थाने ले गई।
मांस से लदी पिकप गाड़ी को छोड़ ड्राइवर हुआ फरार
In
