संवाददाता मो.कौसर की रिपोर्ट
जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी भीम कुमार बी. डी.सी.का चुनाव जीते।
अम्बेडकर नगर जिले के विकासखंड जहाँगीरगंज के ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार में भीम कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 102 मतों से पराजित करके ग्राम बी. डी. सी.पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया ग्राम वासियों ने युवा तेजतर्रार कर्मठ जुझारू और ईमानदार ,मिलनसार छवि के भीम कुमार को विजयी बनाने का निश्चय कर लिया था। ग्रामवासियों ने उनके विजयी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।वही बी. डी. सी. पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया। और वही ग्रामवासियो ने बी. डी. सी पद को विजय प्राप्त कि खबर सुन कर खुशी कि लहर दौड़ पड़ी ग्राम वासियों मे और क्षेत्र वासियों ने भीम कुमार के निजी आवास पर जाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कि साथ ही बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
वही भीम कुमार ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि गांव के विकास के लिए वह जी जान से मेहनत करेंगे तथा प्रत्येक ग्राम वासी के सुविधाओं का ख्याल रखेंगे ।
