*अंबेडकर नगर*। अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज की सामाजिक संस्था फलाहे मिल्लत कमेटी नरियांव पुरानी बाजार द्वारा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर अम्बेडकरनगर के ब्लड बैंक में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं, ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता की सेवा का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। शिविर में चिकित्सकों की टीम के साथ ब्लड काउंसलर दीपक नाग मौजूद रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया। उक्त शिविर में आदित्य सिंह, पवन सिंह, मोहम्मद जावेद, संतोष, प्रभात सैनी सहित अन्य लोगों ने अपने रक्त को दान किया !
मोहम्मद हाशिम की रिपोर्ट
In