*जलालपुर/अम्बेडकरनगर* । जलालपुर नगर में दशहरा के अवसर पर आयोजित भव्य रामलीला और मेले ने नगर में उत्सव का माहौल बना दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने राम-रावण के युद्ध का मंचन देखा और शाम को बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया ।रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर भ्रमण करते हुए रामलीला की टीम मैदान में पहुंची, जहां हज़ारों लोग इस ऐतिहासिक नाट्य मंचन को देखने एकत्रित हुए. शाम को पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने रावण के पुतले में आग लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया ।कार्यक्रम की सफलता पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने कहा कि यह त्योहार हमें सिखाता है कि बुराई और अच्छाई की लड़ाई में हमेशा अच्छाई की विजय होती है. पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष विकाश जायसवाल, आनंद मिश्र, सेवा समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, महामंत्री दीपचंद सोनी, सुरेश गुप्त, कृष्ण गोपाल गुप्ता, मेला मंत्री बेचन पांडे, विकाश निषाद,अरुण मिश्र, आलोक बाजोरिया, मुन्ना, शिवराम मिश्र,मानिक चंद सोनी,देवेश मिश्र, शत्रुघ्न सोनी, आशीष सोनी, संतोष गुप्ता,बबलू त्रिपाठी,सुशील अग्रवाल,राधेश्याम शुक्ल,अतुल जायसवाल, दीपक गोयल, सोनू गुप्ता, विक्की गौतम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।आयोजित मेले ने उत्सव के माहौल को और संजीदा कर दिया। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सभी ने मेले में जमकर खरीदारी की और उत्सव का आनंद उठाया.
जलालपुर में भव्य रामलीला और मेले ने बिछाया उत्सव का रंग
In