बंदीपुर/ अंबेडकरनगर
बच्चों का भविष्य संवारने व अच्छी शिक्षा देने के सम्बन्ध में शनिवार को सीताराम सूर्यकुमार इंटर कॉलेज के संरक्षक तुषार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अभिभावकों को बुलाया गया तथा उनके सुझाव मांगे गए थे क्लास वाइज हर छात्र छात्राओं के अभिभावक के रूप में पिता/ माता ने इस मीटिंग में भाग लिया जिसमें प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों से उनके सुझाव मांगे गए बच्चों को जो शिक्षा दी जा रही है क्या इससे संतुष्ट हैं ? क्या वह उनके विद्यालय के अध्यापकों द्वारा दिए गए शिक्षा से संतुष्ट हैं या नहीं। इस सम्बन्ध में उनकी राय मांगी गई। आपको बता दें बच्चे देश के भविष्य हैं उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और अपना भविष्य संभाल सके इसके लिए विद्यालय समय-समय पर या उत्कृष्ट कार्य निरंतर करता रहा है जिसके बाद शनिवार को सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया था सबको ससम्मान उनसे राय मांगी गई सभी बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर खुशी जाहिर किया संतुष्ट दिखे किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा बच्चों के पठन-पाठन साफ सफाई उनके विकास के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। शिक्षकों द्वारा पढ़ाए विषयों को अच्छी तरह से समझने पढ़ने में कोई परेशानी नहीं है। वहीं पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के कमियों के बारे में अवगत कराया। जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उनको घर पर भी पढ़ने के लिए गार्जियन से ध्यान देने की बात कहीं। और अपने अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजने के लिए अपील भी किए। इस मौके पर गार्जियन के रूप में अजय कुमार मिश्रा, बबीता, अरुण सिंह (पप्पू सिंह), संजय पाल, जयराम राजभर, पिंटू विश्वकर्मा तथा अध्यापकगण वेद प्रकाश सिंह,अमित सिंह, अजीत यादव, बृजेश यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, हीरालाल मौर्य,प्रिया सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।