*अकबरपुर (अंबेडकरनगर)।*
अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर–बसखारी हाईवे पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कुर्की बाजार के पास खपुरा गांव एक चलती सरकारी बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में उस समय करीब आठ यात्री सवार थे, जो सौभाग्य से सभी सुरक्षित बच गए। किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, बस पूरी तरह जलकर राख हो गई और यात्रियों का कुछ सामान भी जलने की जानकारी मिली है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय प्रशासन ने बस में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पहली नजर में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।








