*जलालपुर/अम्बेडकर नगर*। आस्था और उल्लास के रंगों से सनी माँ काली की भव्य शोभायात्रा गंजा मोहल्ले से निकाली गई, जिसने पूरे नगर में भक्ति की दिव्य धारा बहा दी। माँ के भक्तों ने जयकारों और वंदनाओं से नगरी का आकाश गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा सुभाषचंद्र गुप्ता और बबलू गौड के प्रमुख नेतृत्व में आयोजित की गई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने हर्ष और उल्लासपूर्वक माँ काली के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। मिथुन एवं जितेंद्र, गप्पू गौड ने भक्तों के बीच माँ का प्रसाद वितरित कर सबके मन को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। जिनमें व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, सभासद आशीष सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता सोनू गौड, शत्रुघ्न सोनी, पंचम परदेशी, लड्डू गौड, विकाश निषाद, रमेश गौड राजेश गौड प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस भव्य आयोजन ने पूरे जलालपुर नगर को एक सूत्र में बाँध दिया और आध्यात्मिक उल्लास का अनुभव कराया।अंत में, आरती के उपरान्त बड़े पुल के नीचे माँ की मूर्ति का भक्ति भावपूर्ण विसर्जन किया गया. सुरक्षा के दृष्टि कोतवाल संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक जैद अहमद समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
माँ काली की भव्य शोभायात्रा से जलालपुर में उमड़ी भक्ति की लहर
In