नेवादा/ अंबेडकर नगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने दिए तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री की उम्र आधार के अनुसार 2006 है जो घर पर ही रहती थी विपक्षी शशिकांत निवासी ग्राम कुसुमखोर थाना जैतपुर जो मेरे घर आता जाता था और मेरी पुत्री से बात चीत किया करता था। 13/11/2025 को मेरी पुत्री समय लगभग शाम 5 बजे गांव के बाहर शौच के लिए गई थी विपक्षी अपने भाई के सहयोग से मेरी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया काफी तलाश किया परन्तु नहीं मिली इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है
In










