बकाया मनरेगा मजदूरी व कार्य को लेकर फावड़े व तसला साथ लेकर पहुंचे ब्लॉक किया हंगामा

0
204

भियांव/ अंबेडकरनगर

बकाया मनरेगा मजदूरी व कार्य के लिए फावड़े तथा तसला के साथ करीब 50 मजदूरों ने ब्लॉक परिसर में एकत्र होकर हंगामा किया ग्राम पंचायत सेमरा के मनरेगा मजदूरों ने पिछले साल का बकाया मजदूरी तथा नए कार्य की मजदूरी वा कार्य को लेकर ब्लॉक परिसर भियांव में सुबह करीब 9:30 बजे एकत्रित हो गए तथा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को ब्लॉक में आने के लिए अड़े रहे लेकिन वर्तमान प्रधान विजय प्रताप व रोजगार सेवक को नहीं आने पर वहीं पर बैठ गए वर्तमान प्रधान की जगह पूर्व प्रधान महेंद्र शुक्ला ने पहुंचकर ब्लॉक परिसर में ही मनरेगा मजदूरों के साथ गर्म लहजे में जमकर बवाल किया और कहा कि काम करना हो तो करो नहीं तो काम बंद करवा देंगे हमें नहीं जरूरत है काम कराने की कुछ मजदूर खड़े रहे और कुछ मजदूर जमीन पर बैठे रहे पूर्व प्रधान बिना किसी अधिकार के ग्रामीणों के ऊपर बरसते रहे । मनरेगा मजदूरों व पूर्व प्रधान महेन्द्र शुक्ला से तीखी नोक झोंक होती रही।और मनरेगा मजदूर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को ब्लॉक परिसर में आने पर अड़े रहे अंततः ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को नहीं आने पर और ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी साहब के नहीं रहने के कारण करीब दोपहर 12:15 बजे वापस घर चले गए। इस मौके पर राधेश्याम, नौमी राम, सिकन्दर, राजेन्द्र, प्रभावती, कुशलवता, मीरा, चंद्रावती, अनीता, मोनू, तेजवली सहित और लोग मौजूद रहे।

In