किसानों को खाद लेने के लिए याद आए नोट बंदी वाले दिन ज्यादा रुपए लेने के साथ साथ किसानों के ऊपर fir कराने की दी धमकी

0
45

अम्बेडकरनगर

खाद लेने के लिए किसान सुबह से रहे परेशान दाम से ज्यादा रुपए लेने पर किसानों ने काटा बवाल सचिव ने कहा करवा देंगे एफ आई आर

तहसील प्रशासन और मीडिया के पहुंचने से पहले ही सचिव द्वारा लिया गया ज्यादा रुपए कुछ किसानों का किया वापस – किसान

सचिव की मनमानी कहा कि नहीं है खाद

जब किसानों ने पीछे के खिड़की से देखा तो एक कमरे में भरी पड़ी थी खाद। जिसपर कानून गो ने सचिव को लगाई फटकार। तब जाकर सचिव ने बताया कि सौ बोरी से ज्यादा है खाद ।

किसानों को खाद लेने के लिए याद आए नोट बंदी वाले दिन ।

आखिरकार किसानों ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन का लिया सहारा आनन फानन में तहसील प्रशासन के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर बंटवाई खाद।

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के बेरमा/आशापार खाद सोसाइटी का मामला आपको बता दे विगत कई दिनों से किसान  बुआई के लिए खाद के लिए जद्दोजहद करते नजर आए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सोसाइटी पर पहुंच कर काटा बवाल। दाम ज्यादा और खाद न देना हीलाहवाली करने का सचिव पर लगाया आरोप।

इसके पहले भी सचिव ने 1350 रुपए खाद के दाम से 50 रुपए अधिक लिए थे। सचिव ने कहा 1400 रुपए लिया जा रहा है। विजुअल में साफ कहते नज़र आए।

किसानों की माने तो सचिव कुछ अपने चहेते को अच्छे दामों में दे देते हैं और किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर समिति के अध्यक्ष द्वारा रेट को चस्पा कर सचिव को बताए कि रेट के हिसाब से ही किसानों को दिया जाए खाद लेकिन अध्यक्ष की भी नहीं मानते सचिव ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − 3 =