भीषण सड़क हादसा: आर-वन 5 बाइक और बैट्री रिक्शा की आमने-सामने टक्कर, युवक गंभीर

0
2

*हंसवर (अंबेडकरनगर)।

थाना हंसवर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर पोखरवा के पास मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक टांडा से हीरापुर की ओर आर-वन 5 बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बैट्री रिक्शा से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार, घायल युवक की पहचान शिवम निवासी मुबारकपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। सूचना मिलते ही हंसवर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − seven =