रुपए के लेनदेन में किया हत्या चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
0

जैतपुर/अम्बेडकरनगर

अहरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर निवासिनी तारा यादव पत्नी स्व. रामजी यादव ने दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ग्राम व थाना अहरौला, राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र रामअजोर यादव, अवनीश यादव पुत्र सतगुरु दयाल यादव निवासीगण ग्राम हांसापुर थाना अहरौला ,पंकज गिरी पुत्र रवींद्र गिरी ग्राम बिसुनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ एक मनबढ़ एवं दबंग किस्म के व्यक्ति हैं मेरे पुत्र राज कमल यादव उर्फ बंटी को विपक्षी कालीप्रसाद और राम सिंह से रुपए का लेनदेन था। 05/11/25 को रात में मेरा पुत्र मुझे बताया था कि विपक्षी काली प्रसाद जायसवाल और रामसिंह धमकी दिए थे कि कल अगर हमारा रुपया नहीं दिए तो तुमको गोली मार देंगे। आज दिनांक 06/ 11/ 2025 को मेरे पुत्र को फोनकर अहरौला के बाईपास पर बुलाया मेरा पुत्र राजकमल बाईपास पर स्थित चाय की दुकान पर गया जहां विपक्षी अवनीश और पंकज मौजूद थे। विपक्षीगण राज कमल की मोटर साइकिल पर बैठाकर धोखे से ग्राम तिघरा थाना जैतपुर जनपद अंबेडकरनगर एक इंटर कॉलेज के दक्षिण-पूरब कोने पर सुनसान जगह पर ले जाकर विपक्षी काली प्रसाद और राम सिंह द्वारा मेरे पुत्र राज कमल की हत्या कर दिए। मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है दो बहन और मृतक अकेले अपने घर का चिराग था। बताया जा रहा है कि मृतक प्रापर्टी का कार्य करता था। सूचना पर पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। फोरेंसिक टीम सहित एडिशनल एसपी भी घटना स्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष जैतपुर टी के आजाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 11 =