अम्बेडकरनगर /नेवादा
नाग पंचमी के पावन अवसर पर जिले के गहनागन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर सुबह से ही भक्तिमय जयघोष से गूंजता रहा, जहां भक्तों ने गहनागन बाबा के दर्शन और भगवान शिव की आराधना में डूबे रहे। क्षेत्र से आए भक्तों ने पवित्र गंगाजल से ‘बोल बम’ के उद्घोष के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक किया तथा गहनागन बाबा को दूध लावा चढ़ाया। भक्तों ने अद्वितीय श्रद्धा प्रदर्शित की। मान्यता है कि जिसको भी सांप काट लेता है वह यहां आने के बाद तुरंत ठीक होकर जाता है। ग्रामीणों की माने तो अब तक सर्प दंश से सैकड़ों लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। इस बड़े मेले में जैतपुर पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही। किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो उसके लिए ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है सी ओ अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जैतपुर थाना प्रभारी वन्दना अग्रहरि ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस टीमों को तैनात की गई थी। नाग पंचमी का यह पावन पर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया । वहीं पर सी ओ अनूप कुमार सिंह ने मंदिर पहुंच कर जायजा लिया और ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।