हंसवर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, आगामी पर्वो को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील

0
5

हंसवर/अम्बेडकर नगर: 14-09-2025 को हंसवर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों व डीजे संचालकों से आगामी पर्वों को सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं तथा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के रास्तों के बारे में जानकारी ली। डीजे संचालक दुर्गा पंडाल में चार साउंड सिस्टम कम आवाज में ही बजाना सुनिश्चित करेंगे। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें। मौके पर प्रधान रोशनलाल, हंसवर प्रधान प्रतिनिधि विधान चंद, नारद विश्वकर्मा, सचिन प्रजापति, गयादीन यादव, प्रत्यूष कुमार, वीरेंद्र कुमार मौर्य, युधिष्ठिर कुमार, राम लखन, नरोत्तम मौर्य, ओमकार चौहान, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − eight =