हंसवर (अंबेडकरनगर)।
राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को हंसवर थाना परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र रहे।एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई पदयात्रा थाना परिसर से कटोखर चौराहे तक निकाली गई। इसमें पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि मनोज मिश्र ने कहा कि “यह दौड़ समाज में एकता, भाईचारा और फिटनेस के प्रति जनजागरण फैलाने का प्रतीक है। ”वहीं, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रतिभागियों को देश की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
 
             
		








