उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहान की बस्ती में शिक्षक अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन

0
3

भियांव अंबेडकर नगर :-

सोमवार को भियांव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहान की बस्ती में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ !शिक्षक अभिभावक बैठक (Parent-Teacher Meeting – PTM) स्कूल और घर के बीच एक पुल का काम करती है,जिससे शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चे की शैक्षिक प्रगति,व्यवहार और समग्र विकास पर चर्चा करने का अवसर मिलता है!यह एक महत्वपूर्ण मंच है जो दोनों पक्षों को बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक साथ काम करने और सहयोगात्मक साझेदारी बनाने में मदद करता है!

बैठक में प्रधानाध्यापक राज बहादुर मिश्र ने विद्यालय मेँ अनुपस्थित चल रहे बच्चों का विद्यालय मेँ न आने का कारण पूछा गया तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया,डी बि टी के माध्यम से प्राप्त धनराशि रुपया 1200 की सदुपयोगिता के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया,निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों की प्रगति एवं अभिभावकों के सहयोग पर चर्चा की किया !शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के पहलुओं को अभिभावकों से साझा किया!अन्य मुख्य बिंदु जैसे साफ सफाई, रोगों से बचाव आदि पर चर्चा किया गया!कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अध्यापक राज करन प्रजापति ने किया!इस अवसर पर,सम्पूर्णनंद,सहायक अध्यापक प्रदीप मौर्य,अरशद कमाल,राम जियावन,संगीता देवी एवं डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार,राधिका,कुसुम, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गंगाराम,मायाराम,नीतू कुमारी, सुस्मिता, ममता,सुनीता, अनीता,त्रिभुवन, राम शब्द, पूनम, प्रमिला, रवीन्द दीपा भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे!अंत मेँ प्रधानाध्यापक राज बहादुर मिश्र ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया!उक्त अवसर पर सभी को जलपान कराया गया!

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 2 =