मजदूरी करने आए मजदूर ने युवती का वीडियो बनाकर किया वायरल मुकदमा दर्ज

0
206

अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने आरोप लगाते हुए दिए तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री जो घर पर ही रहती थी विपक्षी सागर पुत्र हाबू निवासी ग्राम बिछैला थाना जैतपुर जिला अंबेडकरनगर एक मनबढ़ एवं शरारती व्यक्ति है कुछ दिन पहले विपक्षी मेरे घर मजदूरी करने आया था लगभग 90 दिन तक मेरे घर काम किया इसी बीच यह व्यक्ति कूट रचित ढंग से मेरी पुत्री का तमाम फोटो/ वीडियो बना लिया तथा घर से आते-जाते बात करते समय अपनी मोबाइल में वीडियो बना लिया करता था पुत्री का फोटो/वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल कर रहा है शादी हेतु बरच्छा भी हो चुका है विपक्षी पुत्री का फोटो और वीडियो उसके होने वाले पति को भेज कर शादी कैंसिल कराना चाहता है मेरी पुत्री जब भी गांव के बाहर किसी काम से निकलती है तो रास्ते में रोक कर अश्लील हरकत करता रहता है मना करने पर आमादा फौजदारी होकर गाली गलौज देता रहता है और धमकी देता है कि जातिगत मुकदमा में फंसा दूंगा किसी भी समय मेरी लड़की की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर सकता है। इस सम्बन्ध थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × one =