विपक्षी ने फर्जीवाड़ा कर जिंदा होते हुए भी मृतक दिखाकर खतौनी बनवा कर जमीन अपने नाम करवा लिया पीड़ित ने लगाया आरोप

0
303

अंबेडकर नगर/तहसील क्षेत्र जलालपुर के ग्राम पंचायत बड़ा गांव भरौली का मामला सामने आया है पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है पीड़ित ने बताया कि गाटा संख्या 1941 रकवा 0.324 हेक्टेयर पर जरिए बैनामा सुधा काविज दाखिल है तथा तय धन का संपूर्ण लेनदेन हो चुका है कोई बकाया नहीं है विपक्षी रामजीत पुत्र रामराज विधि विरुद्ध चकबंदी में पत्ती देवी पत्नी स्वर्गीय हरिपाल के मौजूदगी में जरिए मुकदमे खतौनी बनवा लिया जो जनपद न्यायालय चकबंदी महोदय अकबरपुर एवं उपजिलाधिकारी जलालपुर में लंबित है। पत्ती देवी की मृत्यु 24/04/2019 में हो चुकी है इसके पूर्व जिंदा रहते हुए विपक्षी द्वारा मृतक दर्शा कर फर्जीवाड़ा कर जालसाजी किया गया है। पत्ती देवी को पात्रता के आधार पर सरकारी आवास भी प्राप्त हुआ है जो बना हुआ है। विपक्षी ने पत्ती देवी के पति मूल खातेदार हरिपाल पुत्र नेउर की मृत्यु चकबंदी में ही दिखाया है जबकि पीड़ित के पास रजिस्टर्ड मृत्यु प्रमाण पत्र 30/04/2019 का है। अब देखना है कि इस बड़े जालसाजी में रामजीत के साथ साथ किस-किस अधिकारी की मिलीभगत है। जांचोपरांत पता चल सकेगा

In