अंबेडकरनगर/जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने का मामला प्रकाश में आया है पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले महीने से हुए गायब लड़के का अभी तक नहीं लगा सुराग पुलिस लड़के का कपड़ा मोबाइल, लड़के की मां को थाने में बुलाकर दे दिया लेकिन लड़के का कुछ जानकारी नहीं दिए यहां तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी नहीं किया पीड़ित मां ने रो रो अपना दुखड़ा मीडिया के सामने सुनाया है । सोमू पत्नी राम भारत ग्राम मठिया थाना जैतपुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेश पुत्र मुरली संगीता पत्नी सुरेश निवासी ग्राम मठिया थाना जैतपुर जो एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं 22 जुलाई 2025 को घर पर नहीं थी समय लगभग 3:00 बजे शाम को विपक्षीगढ़ मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मेरे पुत्र आकाश निषाद उम्र 13 वर्ष को मारपीट कर आकाश के मोबाइल पैर का चप्पल कपड़ा छीन लिए और मेरे पुत्र आकाश को कहीं गायब कर दिए तब से काफी तलाश की किंतु कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में जैतपुर थाना में तहरीर दिया लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। न ही कोई कार्यवाही की गई । करीब एक महीने से रो रो कर मां का बुरा हाल है। मेरे पुत्र का कपड़ा चप्पल मोबाइल मिल गया लेकिन मेरा पुत्र नहीं। आखिर कार पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
विपक्षी ने मेरे पुत्र को गायब कर उसका कपड़ा चप्पल थाने पर भेजवाया थाने से कपड़ा चप्पल लेकर दर दर भटकने को मजबूर हूं – सोमू पीड़ित मां
In