*भिटौरा दक्षिण /अम्बेडकर नगर*
बन्दीपुर मेन रोड से सटे भिटौरा दक्षिण की तरफ जाने वाला रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें आवागमन करने योग्य रोड नहीं रह गया है और जगह-जगह रोड पर बड़े-बड़े गद्दा होने से आमजन मानस को आने-जाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करते हुए इस गड्ढे के पानी में से होते हुए गुजरना पड़ता है भियाव ब्लॉक के पदाधिकारी ग्राम पंचायत भवन पर आते हैं और चले जाते हैं उनको भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और सरकार दावा करती है कि मैं गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाऊंगा लेकिन अभी- जगह-जगह ग्राम सभा में रोड की हालत खराब पड़ी हुई है और क्षेत्र के लोगों का कहना है हम लोग बहुत दिनों से इसी टूटी-फूटी रोड पर किसी प्रकार से चल रहे हैं जब बारिश का मौसम होता है तो इसी गड्ढे के पानी में से होकर गुजरना होता है पदाधिकारी या तो ध्यान नहीं दे रहे हैं या तो अनदेखी कर दे रहें।