क़रीब दो माह पहले पी डब्लू डी से बना रोड फिर हुआ गड्ढा युक्त

0
26

*दो माह पहले पी डब्लू डी से बना रोड और रोड को किया गया गड्ढा मुक्त लेकिन दो माह बाद रोड जैसा पहले था वैसा फिर हो गया और रोड पर जगह-जगह गड्ढा होने से क्षेत्र के लोग हैं परेशान इसके जिम्मेदार कौन*

*चैनपुर/अम्बेडकर नगर*

चैनपुर बाजार में अभी दो माह पहले पी डब्लू डी से बना रोड को गड्ढा मुक्त किया गया था लेकिन सूत्रों से पता चला है की रोड दो माह बाद फिर से जैसा था वैसा टूटकर हो गया इसके जिम्मेदार कौन सूत्रों से पता चला है कि या तो उचित मात्रा में मैटीरियल का प्रयोग नहीं किया गया और या तो ठेकेदार को उचित समय पर चेक नहीं मिला जिसके कारण इतनी बड़ी गड़बड़ी क्षेत्र के लोगों को देखने को मिला इसके नाते ठेकेदार मैटीरियल को उचित मात्रा में प्रयोग नहीं किया जिससे फिर रोड पर पड़ा हुआ मटेरियल टूट के बिखर गया क्षेत्र के लोगों का कहना है पहले जैसा रोड था उससे भी अधिक रोड की दुर्दशा खराब हो गई है और क्षेत्र के लोग उसी पर चलने के लिए है मजबूर और क्षेत्र के लोगों का कहना है रोड पर जगह-जगह गड्ढा होने से पानी का रुकावट रोड पर हो जाता है और आने जाने में बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्यों की पी डब्लू डी से बना रोड का पेमेंट लगभग तीन वर्ष तक नहीं होती है फिर भी बनाने वालों ने इस रोड पर उचित पदार्थ न डालकर आम जनमानस को करते हैं गुमराह या तो जो पदाधिकारी जांच करते हैं वह किस प्रकार से जांच करते हैं कि रोड पर पड़े हुए पदार्थ पर ध्यान नहीं देते हैं और उसे पास कर देते हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन क्षेत्र के लोगों का कहना है की फिर से इस चैनपुर बाजार के रोड को गड्ढा मुक्त बनाया जाए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + 18 =