भाजपा से ही देश और प्रदेश का कल्याण संभव — सुभाष राय

0
0

अम्बेडकर नगर ब्यूरो इसरार अहमद

जनपद अंबेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा के सिटिंग विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के नेतृत्व में आज विकास नगर कॉलोनी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । मंत्रोच्चारण एवं शंखनाद की ध्वनि के बीच जलालपुर विधानसभा चुनाव फतह करने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय ने नारियल फोड़कर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और उन्होंने जनता को यह संदेश दिया कि जलालपुर विधानसभा की सीट बीजेपी के खाते में जाएगी और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी । उन्होंने क्षेत्र की जनता से आज इस कार्यालय के माध्यम से अपील किया कि भाजपा को आशीर्वाद दें और उन्हें विधायक बनायें। सुभाष राय ने भाजपा में विश्वास जताते हुए कहा कि विधायक रहते भाजपा के शासनकाल में उनके विधानसभा में पचासो काम पूर्ण हुए है और योगी और मोदी की नीतियां देश और प्रदेश में विकास करेंगी और जनता यह खुद देख रही है कि सबका साथ सबका विकास का सपना साकार हो रहा है । यह पूछे जाने पर कि आपने समाजवादी विचारधारा छोड़कर सबका साथ सबका विकास वाली विचारधारा पकड़ा है तो अपने आप को कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि मैंने भाजपा सरकार के कार्यों को ढाई साल में बहुत ही नजदीक से देखा है मैंने योगी और डिप्टी सीएम से भी मिला है जो विकास भाजपा ने 5 सालों में किया है वह अनुकरणीय है और मैं इसी विकास से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन किया हूं और पुनः योगी सरकार बनने के बाद हमारे क्षेत्र का विधानसभा का और पूरे प्रदेश का चतुर्दिक विकास होगा । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी अनंतराम, केशरी नंदन त्रिपाठी, राजेश तिवारी विशाल तिवारी संजय सिंह श्रीकांत राय, विक्की तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

In