कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पूराबदलही में बाउंड्री टूटने से आए दिन होती रहती है चोरी वहां के अध्यापक है परेशान

0
8

पूराबदलही /अम्बेडकरनगर

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पूराबदलही में बाउंड्री टूटने से चोर आए दिन अपना हाथ साफ करते रहते हैं प्रधानाचार्य संजय यादव का कहना है कि आए दिन सामान की चोरी होती रहती है और छोटे-छोटे बच्चों के पठन पाठ में बधाए होती रहती है क्योंकि बच्चों की बैठने की व्यवस्थाए खराब हो जाती हैं। कभी टूटी कुर्सी मिलती है तो कभी बच्चों की बेंच और विद्यालय का मुख्य द्वार पर भी गेट नहीं होने पर चोर जिधर से मन करता है उधर से अंदर घुस जाते हैं विद्यालय का सामान उठा ले जाते हैं आए दिन विद्यालय में छुट्टे पशु भी घुस जाते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चों में भय बना रहता है की कही हम लोगो को हानि ना पहुंचा दें। वहां पर पदाधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं गिरी हुई बाउंड्री पर कोई ध्यान नहीं देते हैं हम व्यवस्था करते रहते हैं और समान पर चोर हाथ साफ करते रहते हैं कभी कुर्सी उठा ले जाते हैं तो कभी दरवाजा तोड़कर यहां तक रजिस्टर भी उठा ले जाते हैं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पर चोरी आम बात हो गई है यहा पर चोर बेखौफ रहते हैं और पुलिस बल का कोई डर नहीं और प्रशासन से कोई व्यवस्था नहीं मिलती है जिससे वहां के बच्चे और अध्यापक और वहा के समान की सुरक्षा हो सके।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 4 =