जैतपुर/अम्बेडकरनगर
शादी समारोह में छीनैती के संबंध मे राममिलन विश्वकर्मा पुत्र हंसराज विश्वकर्मा निवासी ग्राम रामगढ़ नारायणपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर थाना महरुआ में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16.11.2025 को वादी की पुत्री की शादी में द्वार पूजा के समय उनके पैसों से भरा बैग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छिनैती हो गया है। इसमें लगभग ₹60,000 थे । प्रार्थना पत्र पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 19/20.11.2025 की देर रात्रि मुखविर द्वारा पुलिस टीम को मु0अ0सं0- 243 /2025 धारा 304 (2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तगण की किशनपुर काबिरहा के बरम बाबा स्थान के पास मौजूद होने तथा पुनः कहीं घटना किए जाने की फिराक में होने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर थाना जैतपुर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस टीम सिखलाए गए तरीकों के आधार पर बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ में जबावी फायर किया गया तो दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । जिनके नाम कृष्णा उर्फ पकाने पुत्र नन्हे व विशाल लोना पुत्र करिया लोना निवासीगण ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर अन्य तीसरा साथी जिसका नाम पूछताछ में कुलदीप पुत्र मायाराम उर्फ छुन्नी पाल अंधेरें का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियाव भेजा गया जहाँ से इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल अभियुक्तों की स्थिती सामान्य है। 2 अदद देशी तमंचा 315 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस 2 अदद खोखा कारतूस 1 अदद मोटरसाइकिल UP 45 AE 8854 सुपर स्प्लेंडर अभियुक्त विशाल उपरोक्त के पास से कुल 2860 रुपये, अभियुक्त कृष्णा उर्फ पकाने उर्फ पकनवा उपरोक्त के पास से कुल 2620 रुपये बरामद हुए।









