*हंसवर (अंबेडकरनगर)।*
थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विशाल कुमार पुत्र श्री काग्रेसी प्रसाद निवासी को दी।
सूचना मिलते ही प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि शव किसी अज्ञात पुरुष का है, जिसकी उम्र लगभग 38 वर्ष प्रतीत हो रही है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
In








