आलापुर अंबेडकरनगर। जिले में विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को टटोला की कौन सा प्रत्याशी 279 तहसील आलापुर में मजबूती से लड़ सकता है ।इसी क्रम में गोविंद साहब की पावन धरती पर कार्यकर्ताओं के बीच में वीआईपी पार्टी के मंडल अध्यक्ष झगरू राम ने सभी संभावित प्रत्याशियों से जिन्होंने आवेदन किया था। उनसे उनका हाल जाना व चुनाव लड़ने की स्थिति में इन्हीं प्रत्याशियों में से वीआईपी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी चुनाव के क्रम में पेट्रोल पंप व्यवसाई लक्ष्मी गोंड, प्रेमलता व एडवोकेट अमृतलाल कनौजिया व दूधनाथ कनोजिया मौजूद थे। जिसमें आलापुर विधानसभा से सैकड़ों गोंड जाति के लोग लक्ष्मी गोंड के समर्थन में मौजूद रहे। इसमें बारी बारी से इनकी दक्षता के बारे में जाना गया। पर्यवेक्षक के प्रश्नोत्तरी में जिस बेबाकी से लक्ष्मी गोंड ने ईमानदारी से उत्तर दिए उससे झगरू राम पर्यवेक्षक काफी संतुष्ट नजर आए। जबकि इस आलापुर 279 सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से गोंड समाज के प्रत्याशियों ने चुनाव में पहले भी अपनी अच्छी वोटिंग के माध्यम से अच्छी खासी उपस्थिती दर्ज कराई है। इस सीट पर किस स्थिति में vip पार्टी रहेगी जीत कैसे मिलेगी व बिरादरी मतदाता कैसे प्रभावित होंगे इन सब समीकरण पर बात हुई। आपको बता दें कि आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में गोंड, कन्नौजिया व निषाद समाज एक अच्छा असर रखता है। इसी के बलबूते वीआईपी पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारने के लिए उत्साहित है प्रत्याशी कौन बनेगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है फिलहाल अभी सारे प्रत्याशी उत्साहित हैं।
विकासशील इंसान पार्टी के पर्यवेक्षक ने टटोला आलापुर में प्रत्याशी
In