भट्टे पर काम करने के लिए एडवांस दिए गए रुपए मांगने पर मार पीट कर भगाया 

0
47

जैतपुर/ अम्बेडकरनगर

कटका थाना क्षेत्र की गौरी बड़ाह निवासिनी गुंजा देवी पत्नी वीरू बनवासी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सभाजीत बनवासी पुत्र छांगुर, अनिल पुत्र छांगुर वनवासी ग्राम जैतपुर मजहुआ तथा अजय पुत्र जयराम ग्राम बहेरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ एक मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं मेरे पति के ईंट भट्टे पर ईंट बनाने के लिए विपक्षी गण को एक माह पूर्व ₹40000 दिए थे विपक्षी गण मेरे पति से रुपए लेकर रमेश यादव के भट्टे पर ग्राम व थाना जैतपुर काम करने के लिए चले गए। मैं अपने पति के साथ 10 अक्टूबर 2025 को अपने पति के साथ  रमेश यादव के ईंट भट्टे पर जो जैतपुर में स्थित है विपक्षी गण से अपना ₹40000 मांगने गई तो समय करीब 2:30 दिन में  विपक्षीगढ़ मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात मूका घुसा से मारने लगे। बीच बचाव करने मेरे पति आए तो उन्हें भी लात घुसा से मारने लगे हल्ला गुहार पर विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देते भगा दिए। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × three =