अवैध शराब के साथ नफर अभियुक्त भी गिरफ्तार

0
47

दीदारगंज/आजमगढ़|दीदारगंज थाना के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी, जावेद अख्तर मयहमराह हेड कांस्टेबल अपरबल सिंह के साथ शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के करीब वांछित/ वारंटी इनामिया के गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्र में मौजूद थे कि अपराधी/वारंटी में मामूर होकर सुरहन तिराहे पर मौजुद थे कि कौरागहनी की ओर से एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिये ,तिराहे की ओर आया तथा हम पुलिस वालो को देखकर संदिग्ध अवस्था में ठिठकते हुए वापस जाने लगा कि बदमाश की आशंका पर उसे टोका व रुकने को कहा गया , तो नही रुका भागने का प्रयास करने लगा कि हमराही कर्म0 गण की मदद से दौड़ कर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करके सड़क पर रोककर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम अजय राजभर पुत्र मुन्जल राजभर सा0 सुरहन तिरगितपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिये हुए ,झोले से 35 अदद शराब की शीशियाँ बरामद हुयी । पुलिस द्वारा पुछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पूछताछ पर अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि इसी से अपने परिवार का खर्चा चलाता हूँ, तथा आगे पूछने पर बताया कि आस पास की दुकान से थोडी थोडी मात्रा मे खरीदता हूँ व गाव मे घूम घूम कर बेचता हूँ। पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेजा गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें