दीदारगंज/आजमगढ़,पुरे भारत देश को एक दिन के लिए कर्फ्यू लगने का कारण कॉरोना वायरस से बचाव, लगभग 9 से 12 घंटे तक जीवित रहता है कॉरोना ठंडे स्थानो पर अधिक समय तक और गर्म स्थानो पर कम समय तक जीवित रहता है कॉरोना कर्फ्यू का समय आज 22 मार्च सुबह 7 बजे से रात के लगभग 9 बजे तक एनी करीब 14 घंटो तक
मोटे तौर पे कहा जाए तो 24 घंटे तक,उत्तर प्रदेश मुुुख्यमन्त्रि योगी आदित्य नाथ का प्रयास है कि लोग घर से बहार न निकलें
सौ बात की एक बात अर्थात 24 घंटे तक लोग घरो से बाहर न निकले घरो मे रहे वॉयरस कांटेक्ट से बचे और इस तरह वॉयरस से बचाव किया जा सकता है और शोसल ट्रांसमिशन का खतरा होगा कम जानकारी के मुताबिक सडके दफ्तरो के दरवाजे रैलिंग लिफ़्ट आदि स्वत: स्टलाइज हो जाएगें अत: आप सभी शहर, नगर वासियों को कहा गया है कि घरो से बाहर न निकलें यह प्रयास कॉरोना वायरस से मुक्त कर सकता है
आपको यह भी बताते चले कि वही लोगो का कहना है कि अभीतक किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नही हो रहा है कि लोगो को घरो से बाहर निकलने से क्यों रोका जा रहा है
एक दिन एनी 24 घंटे के कर्फ्यू से क्या बचा जा सकता है कॉरोना वायरस से
In