आज़मगढ़/मिली जानकारी के अनुसार भारत देश के आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमरा डीह का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम कलीम उर्फ कल्लू आज 3 वर्ष कुवैत में दिमागी संतुलन खराब हो जाने के कारण से रोड पर इधर-उधर भटक रहा था आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति नियाज अहमद ग्राम सभा डुगडुगवा व आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराही ग्राम सभा के इब्राहिम अहमद इन दोनों व्यक्तियों के सहयोग से 3 वर्ष के बाद कलीम उर्फ कल्लू अपने देश भारत के लखनऊ एयरपोर्ट पर 29/01/2021 को 7:00 बजे पहुंचेगा
In
