फरीह चौकी क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर,

0
83

आजमगढ़,चौकी क्षेत्र फरिहा के ग्राम सभा गंधुवई में हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर,प्रशासन की मंशा के विपरीत काम कर रही है निजामाबाद पुलिस,एक तरफ जहां सरकार प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने के लिए और वातावरण शुद्ध करने के लिए पौधा रोपड़ का अभियान चला रही है,और नारा दे रही है हरी-भरी धरा से बने जीवन हरा-भरा,यह संदेश सभी तक पहुंचाना है,स्वच्छ हवा के लिए हमें पौधा लगाना है,तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस की कृपा से हरे पेड़ों की कटाई हो रही है,फोन से थाने पर बात हुई तो सरकारी नंबर रंजय सिंह ने रिसीव करके बताया कि इस्पेक्टर साहब छुट्टी पर गए हुए हैं,पेड़ के कटाई की जानकारी हमको नहीं है।

In