विकासखंड मिर्जापुर में धम्म दिवस पर रक्तदान और निशुल्क विवाह का हुआ आयोजन

0
0

आजमगढ़ विकासखंड मिर्जापुर अंतर्गत हजारेमलपुर में आज 14 अक्टूबर के दिन रक्तदान किया गया और साथ ही साथ निशुल्क विवाह भी कराया गया वहां पर उपस्थित बौद्ध धर्म प्रचारक आचार्य चंजीत गौतम नहीं बताया कि आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी आज उचित लक्ष्य में हजारीमल पुर गांव में क्या कार्यक्रम किया गया है यहां पर रक्तदान साथ ही साथ निशुल्क शादी अभी कराई जा रही हैं वहां पर उपस्थित भीम आर्मी संयोजक बलराम आजा से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे लोग तो काफी गरीब तबके के लोग हैं जहां की खून के अभाव के कारण काफी महिला और पुरुष को मैं खून किया भाव किसके कारण दम तोड़ते हुए देखा है इसीलिए हम आज अपने ग्राम सभा हजारीमल पुर में रक्तदान करके उन गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं साथ ही साथ इस वर्ष 2020 के सन से हम यहां पर हर वर्ष गरीब घर के लोगों की बच्चियों को यहां से शादी करेंगे आज हम लोग पहली साल पहली बार एक शादी करवा रहे हैं जो लड़की मुटियार की थी और लड़का रंग दी कथा आज हम लोग यहां पर उन लोगों का विवाह करा रहे हैं वहां पर उपस्थित भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उपाध्यक्ष पप्पू प्रधान महिला संघ अध्यक्ष आराधना बौद्ध हरिश्चंद गौतम अजीत बौद्ध डीके बौद्ध विजय कुमार विशाल कुमार संतलाल बौद्ध अरुण कुमार अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें