आजमगढ़/अहरौला: मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, बरामदी का प्रशासन दिया आश्वासन

0
0

आजमगढ़/अहिरौला थाना अंतर्गत अरुषा ग्राम के पीछे तमसा नदी के किनारे माता दुर्गा के मंदिर से चंडी की अष्टधातु की 8 किलो की मूर्ति और 2 किलो का मुकुट रात में चोरी हो गया. गांव वालों की शिकायत पर SO अहिरौला CO बुढ़नपुर मजिस्ट्रेट डाग स्क्वायड सर्विलांस टीम समेत प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. और चंडी की प्रतिमा कि कि शीघ्र खोजबीन करने का आश्वासन दिया गया है.
बताते चलें कि अरुषा ग्राम के पीछे से तमसा नदी के किनारे मां दुर्गा की प्रतिमा कई वर्षों से लगी हुई थी अष्टधातु की प्रतिमा की कीमत लाखों में बताई जा रही है प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर को जांच की दृष्टि से सील कर दिया गया है
गांव वालों में प्रतिमा के चोरी होने से रोष व्याप्त है. अरुषा गांव से अतीश रघुवंशी शिवम सिंह अंकित सिंह प्रिंस सिंह डिंपू सिंह पिंकल सिंह सुशील सिंह आदि लोग मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें